[ad_1]
मथुरा वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन भीड़ पर नियंत्रण के साथ सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्था बना रहा है। यही व्यवस्था अब आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। शुक्रवार को बांकेबिहारी मंदिर के आसपास की गई बैरिकेडिंग के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए एसएसपी को स्वयं आना पड़ा।
बिना आईडी दिखाए माना जाएगा दर्शनार्थी
एसएसपी अभिषेक यादव ने शनिवार दोपहर मंदिर परिसर में प्रबंधन, सेवायतों और व्यापारियों के साथ बैठक कर नई व्यवस्था पर चर्चा की। बताया कि नई व्यवस्था के तहत कोई भी स्थानीय नागरिक बिना पहचान पत्र दिखाए विद्यापीठ चौराहा, वीआईपी रोड और जुगल घाट से मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। यदि वह बिना पहचान पत्र दिखाए जाता है तो उसे दर्शनार्थी माना जाएगा। इसके लिए उसे अपने जूते-चप्पल वहां बने स्टैंडों पर उतारने होंगे।
एसएसपी ने बताया कि यह व्यवस्था केवल सुबह-शाम होने वाले दर्शनों के समय लागू रहेगी। गेट नंबर तीन से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थियों को बीच में रस्सा लगाकर दो हिस्सों में बांटकर दर्शन कराए जाएंगे। इनमें महिला और पुरुष अलग-अलग लाइन में दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर सेवायतों और व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन द्वारा बाहरी दर्शनार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए योजनाएं बनाई जा रहीं हैं। नई व्यवस्था में स्थानीय नागरिक अपने ही शहर में बेगाने हो गए हैं। बांकेबिहारी मंदिर के आसपास नाकेबंदी जैसे हालात हैं।
ये रहे मौजूद
बैठक में सीओ (सदर) प्रवीण मलिक, मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा, उमेश सारस्वत, व्यापारी नेता धनेंद्र अग्रवाल ‘बॉबी’, आलोक बंसल, बंटी गौतम, सेवायत शैलेंद्रनाथ गोस्वामी, ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी, प्रणव गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, श्रीवर्धन गोस्वामी मौजूद रहे।
मंदिर में रही श्रद्धालुओं की भीड़
शनिवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ रही। दर्शन के लिए लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण व्यवस्थाएं ध्वस्त होती दिखाई दीं। सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले की हजारों की संख्या में भक्त गलियों से लेकर मंदिर के गेट पर पहुंच गए। प्रवेश द्वार नंबर तीन और दो के बाहर हजारों भक्त आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लिए संकीर्तन करते दिखे। सुबह करीब 7.45 बजे जैसे ही मंदिर के द्वार खुले भक्तों का रेला मंदिर में प्रवेश कर गया। मंदिर प्रांगण ठाकुर बांके बिहारी के जयकारों से गुंजायमान हो गया। भक्तों ने आराध्य के दर्शन किए और गंतव्य को रवाना हो गए। ऐसे ही हालात शाम को दिखे। मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखाई दी।
[ad_2]
Source link