[ad_1]
बांके बिहारी मंदिर:
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांकेबिहारी मंदिर में आराध्य के दर्शनों के लिए दिवाली के बाद से लगातार श्रद्धालुओ की संख्या में इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को बांकेबिहारी के दर्शनो के लिए सुबह से ही लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर से लेकर प्रवेश मार्ग तक श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ रही। महिलाएं भीड़ के नियंत्रण के लिए लगी रैलिंग को फांदकर मंदिर की ओर जा रही थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देख तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
त्योहार हो जाने के बाद फिर से बांकेबिहारी के दर्शनों की लालसा लिए लाखों भक्तों ने मंदिर की ओर रुख कर लिया है। बुधवार को करीब डेढ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। उससे ज्यादा बृहस्पतिवार को श्रद्धालु आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आए। बांकेबिहारी मंदिर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित विद्यापीठ चौराहा से लेकर मंदिर के द्वारा तक और जुगल घाट तिराहा से लेकर मंदिर के द्वार संख्या दो तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। रैलिंग के बीच श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे थे।
भीड़ के दबाव और पीछे से लग रहे धक्कों से बचकर मंदिर तक पहुंचने के लिए महिलाएं गली रैलिंग फांद रही थी। कई महिलाओं ने रैलिंग फांदकर मंदिर के चबूतरे पर चढ़कर भीड़ के दबाव से बचने का प्रयास किया। वहीं बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी सोनम कपूर और उनके भाई बंटी ने कहा कि वह प्रति माह बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आते हैं। भीड़ और अव्यवस्था के कारण वह अपने बच्चों दर्शन कराने के लिए नहीं लाते। वृंदावन में गाड़ी से उतरते ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले ओवर लोड ई रिक्शा, मनमाना किराया, फिर मंदिर जाने के लिए घंटों रैलिंग में इंतजार, धक्कों का सामना करना और उसके बाद भीड़ के बीच अपने को बचाना। बहुत ही मुश्किल से ठाकुरजी के दर्शन मिल पाते हैं।
बांकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि त्योहार हो जाने के बाद श्रद्धालु फिर से मंदिर बिहारीजी के दर्शन के लिए आने लगे हैं। करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने पूरे दिन में दर्शन किए हैं। बुधवार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए हैंं।
[ad_2]
Source link