[ad_1]
भीड़ में फंसकर रोती बच्ची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। यहां भीड़ को कंट्रोल करने की सभी तैयारियां व प्रयास विफल नजर आए। नतीजा यह रहा कि भीड़ में फंसकर बच्चे व बुजुर्ग बिलबिला उठे। कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें स्वास्थ्य कैंप पहुंचाया गया।
अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन की आस में देशभर से श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। यहां तड़के पहरे से ही वह लाइन में लग गए। सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही पूरा परिसर बांके बिहारी के जयकारों से गूंज उठा। लोग पहले दर्शन करने को लेकर लालायित दिखे। भीड़ तेजी से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान काफी धक्का मुक्की देखी गई।
[ad_2]
Source link