[ad_1]
पंचामृत अभिषेक से होगी प्राकट्य महोत्सव की शुरूआत
जन जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांके बिहारी महाराज का प्राकट्य महोत्सव सोमवार को बिहार पंचमी के रूप में मनाया जाएगा। महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत सोमवार पंचामृत अभिषेक के साथ सुबह 5 बजे निधिवन स्थित बिहारीजी की प्राकट्य स्थली से होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त रविवार को ही पहुंच गए। निधिवन से लेकर ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर तक प्राकट्य उत्सव की सभी तैयारियां रविवार को पूरी कर लीं गईं। ठाकुर बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव सोमवार को वृंदावन में बधाई महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। निधिवन के सेवायत भीकचंद्र गोस्वामी ने बताया कि शोभायात्रा में संतों की मंडली, हरिदास संप्रदाय की संकीर्तन मंडली व बाहर से आए बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र होंगा।
ठाकुरजी धारण करेंगे विशेष पोशाक
बिहार पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी का अभिषेक होता है। इस दिन ठाकुरजी जी विशेष पीले रंग की पोशाक धारण करेंगे। इस पोशाक की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है। सेवायत प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी को केसरयुक्त मूंग की दाल का हलवा भी निवेदित किया जाएगा।
हरिदास देंगे लाड़ले को शुभकामना
बिहारीजी के प्राकट्य उत्सव के लिए निधिवन में खास तैयारी चल रही है। यहां मंदिर को सजाने के लिए देशी और विदेशी फूल मंगाए गए हैं। करीब 500 किलो फूल से मंदिर को सजाया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में आकर्षक लाइट भी लगाई जाएगी। मंदिर को सजाने के लिए देसी विदेशी फूल मंगाए गए हैं। सोमवार को सुबह 5 बजे निधिवन स्थित भगवान बांके बिहारी की प्रकट्य स्थली का पंचामृत अभिषेक किया जायेगा। भगवान बांके बिहारी के प्रकट्य स्थली का पंचामृत अभिषेक 350 किलो दूध, 150 किलो दही के अलावा बुरा,शहद और घी से किया जाएगा। सुबह स्वामी हरिदास आगरा, नागपुर, पुणे, मथुरा और वृंदावन के बैंडों की भक्तिमय संगीत के बीच शोभायात्रा के साथ बांके बिहारी मंदिर जाएंगे। जहां वह अपने लाडले बांके बिहारी जी को जन्म दिन की शुभकामना देंगे। शाम को निधिवन में भव्य भजन संध्या होगी।
शोभायात्रा में रहेगी सुरक्षा
प्राकट्य महोत्सव के दौरान नगर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस फोर्स रहेगी। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने कहा कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी भी शोभायात्रा के साथ चलेंगे।
[ad_2]
Source link