[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर में सजाया गया भव्य फूल-बंगला
– फोटो : संवाद
विस्तार
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी से प्रतिदिन सुबह और शाम फूलों के बंगला सजाए जा रहे हैं। 108 दिन सजने वाले फूल बंगला के लिए तिथियों पर देशी-विदेशी भक्तों को सेवा का अवसर मंदिर गोस्वामियों द्वारा दिया जा रहा है। इसके बावजूद दिल्ली, आगरा, हैदराबाद, बंगलूरू, मुंबई समेत देशभर से भक्त फूल बंगला सेवा देने के लिए प्रतीक्षा में हैं, ऐसे भक्तों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य विप्रांश बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि 19 अप्रैल से आरंभ हुए फूल बंगला सेवा सावन की हरियाली अमावस्या 4 अगस्त तक होगी। गर्मियों में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगला की सेवा देश के विभिन्न राज्यों से भक्तजन करना चाहते हैं। बंगलों की सभी तिथियों के साथ भक्तों का सेवा में सहयोग भी निश्चित हो चुका हैं।
इसके बावजूद हैदराबाद, मुंबई, जयपुर, आगरा समेत कई शहरों से भक्तजन बंगला सेवा इच्छा व्यक्त कर रहे हैं, उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा जा रहा है। मंदिर के सेवायत प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष 108 दिनों तक दोनों समय बनने वाले 218 फूल बंगलों के लिए हजारों भक्त आवेदन करते हैं। जिनका नंबर नहीं आ पाता, उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा जाता है।
[ad_2]
Source link