[ad_1]
बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दिवाली के बाद शुक्रवार को आराध्या के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। सुबह से ही बांके बिहारी मंदिर की गलियों और प्रमुख बाजार में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। गलियों से बांके बिहारी मंदिर के गेट तक पहुंचने में भीड़ के दबाव के कारण श्रद्धालुओं का पसीना छूट गया। वहीं बच्चे और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बांके बिहारी मंदिर में दिवाली के बाद से तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मंदिर से लेकर प्रवेश मार्गों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। सप्ताहांत शनिवार और रविवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है।
दिवाली का त्यौहार मनाने के बाद से दिल्ली राजस्थान हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का क्रम जारी है। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ के कारण मार्ग शुक्रवार को सुबह से ही भरे दिखाई दिए। भक्तों को भीड़ के दबाव के कारण प्रवेश मार्ग से मंदिर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत का कहना है। दिवाली का पर्व हो जाने के बाद फिर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आने लगे हैं। पिछले दो दिनों भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने पर दर्शन करने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
[ad_2]
Source link