[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी जिले में आयकरदाता होने के बाद भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले अपात्रों से धनराशि की रिकवरी होनी है। अब उनके खातों में धनराशि नहीं है, जिसे वापस लिया जा सके। ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार के आदेश पर 1500 अपात्रों के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। धनराशि वसूली होने तक ये खाते सीज ही रहेंगे।
कृषि विभाग लगातार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अपात्रों को बाहर कर रहा है। हाल ही में आयकरदाताओं की सूची कृषि विभाग ने तैयार की थी। इसमें 2722 आयकरदाता ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने किसान सम्मान निधि का लाभ लिया। इन लोगों ने 2.41 करोड़ रुपये की सम्मान निधि केंद्र सरकार से प्राप्त की। अब इसकी वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
सीडीओ ने भेजी थी अपात्रों की सूची
जिन बैंक खातों में धनराशि भेजी गई, उनसे धनराशि वापस लेने के लिए बैंकों को पत्र भेजे गए थे। लेकिन करीब 1500 बैंक खातों में धनराशि न होने की वजह से वसूली नहीं हो सकी। इसी के चलते मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल प्रकाश तिवारी को इन अपात्रों की सूची भेजी है।
[ad_2]
Source link