[ad_1]
किराये के मकान पर कर लिया कब्जा
पुलिस को पता चला है कि जिस मकान में राहुल पाराशर रह रहा था, वह किराये पर लिया था। यह ओमप्रकाश अग्रवाल का है। उन्होंने मंगलवार को एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि राहुल पाराशर ने वर्ष 2017 में किराये पर मकान लिया था। इसके बाद उनके पूरे मकान पर कब्जा कर लिया। अपने ताले लगा दिए। एग्रीमेंट का नवीनीकरण नहीं कराया। कई महीने का किराया नहीं दिया है। घर में कई लोगों का आनाजाना था। एसएसपी ने मामले की जांच थाना सिकंदरा निरीक्षक को दिए हैं।
एसटीएफ ने कर्मचारियों से की पूछताछ
एसटीएफ लगातार विश्वविद्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। कई कर्मचारी छुट्टी पर भी चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें नोटिस देकर बुलाया जा रहा है। जो लोग बिना वजह छुट्टी लेकर चले गए हैं, उनके बारे में गहनता से जानकारी ली जा रही है।
बता दें विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े की जांच की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को दी है। बीएएमएस, बीएड के अलावा फर्जी अंकतालिका-डिग्री, नंबर बढ़ाने के लिए चार्ट में छेड़छाड़ समेत अन्य की जांच एसटीएफ कर रही है।
इसके लिए अभी तक 80 से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ हुई है, इसमें अधिकारी भी शामिल हैं। इससे ये तनाव में आ गए हैं। नींद गड़बड़ा गई है। इन लोगों ने जांच के दायरे में आए लोगों से बातचीत और फोन पर संपर्क करना भी बंद कर दिया है।
[ad_2]
Source link