[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के जीटी रोड अरुणा नगर के पास से एक नवंबर की रात एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर 26 लाख 5500 रुपये चोरी किए गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया। तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर 11 लाख रुपये बरामद किए हैं।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने पुलिस लाइन में बताया कि चोरी की वारदात में शामिल मानपाल निवासी मोहल्ला भूतेश्वर बिलराम गेट, देवेंद्र निवासी मोहल्ला योगमार्ग थाना सोरों कासगंज और वीरेश निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ को गंजडुंडवारा रोड स्थित अग्रवाल राइस मिल के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इनसे आठ लाख रुपये मौके से और 2.92 लाख बैंक खातों से जब्त किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त कार, एटीएम काटने में इस्तेमाल किए गए उपकरण, तीन तमंचे, पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में शहजाद निवासी मेवात, हरियाणा का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है, जबकि विनीता पत्नी वीरेश निवासी खेड़ा खड़ौआ के पास चोरी की रकम छिपाने के लिए रखी गई थी। इसके चलते अपराध में शामिल किया गया है। बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए सीओ प्रशिक्षु सुधांशु शेखर के नेतृत्व में शहर कोतवाल सुधीर सिंह राघव, स्वाट टीम प्रभारी शंभूनाथ सिंह, मंडलीय स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पंवार और जोन एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित को लगाया गया था। डीआईजी दीपक कुमार की ओर से टीमों को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें – Mainpuri Bypoll: डिंपल यादव को हराने के लिए भाजपा ने उतारे छह मंत्री, इन्हे दी गई बड़ी जिम्मेदीरी
मुरैना जेल में बंद होने के बाद एटीएम काटने का बना था गैंग
एएसपी ने बताया कि आरोपी शराब, महंगे मोबाइल और महंगे कपड़ों के शौकीन हैं। इसकी वजह से देवेंद्र, वीरेश और मानपाल ने एक संगठित गिरोह बनाया। तीनों एक चोरी के मामले में मुरैना जेल में बंद थे, जहां शहजाद से मुलाकात हुई। शहजाद एटीएम काटने में माहिर था। तभी से एटीएम काटने की योजना बनाई गई। चारों ने धुमरी, अलीगंज, मैनपुरी, जलेसर और एटा में लगे बैंकों के एटीएम की रेकी की थी। इस दौरान एक्सिस बैंक एटीएम के बाहर पड़ी नोटों की गड्डियों पर चढ़ाई जाने वाली रबर पर्चियों से ज्यादा कैश का अनुमान लगाया और वारदात को अंजाम दिया।
[ad_2]
Source link