[ad_1]
ऑटो (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में परचून दुकानदार को ऑटो गैंग ने निशाना बनाया। दुकानदार और उनकी पत्नी को बैठाकर उनके बैग से नकदी व लाखों रुपये के गहने पार कर दिए। चालक से पूछताछ में पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की है। इटावा के थाना जसवंत नगर के गांव धरवार निवासी मंजीत सिंह की राजस्थान के भरतपुर में परचून की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को वह और उनकी पत्नी आगरा के ईदगाह स्टेशन पर उतरे थे।
रामबाग जाने के लिए ऑटो में बैठ गए। चालक ने रास्ते से दो महिलाओं को बैठा लिया। परेशानी का बहाना बनाकर महिलाओं ने उन्हें चालक के बगल में बैठाकर बैग सीट के पीछे रख दिया। उसके ऊपर अपने बैग रख दिए।
चालक ने रामबाग चौराहे के पास दोनों महिलाओं को उतार दिया। उन्हें फ्लाईओवर के पास उतारकर चला गया। बैग चेक किया तो नकदी व लाखों के गहने गायब थे। एत्माद्दौला थाना प्रभारी ने बताया कि के दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link