[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस के परीक्षार्थियों की कापियां बदलने की आशंका पर ऑटो चालक को पकड़ा गया था। उससे पुलिस ने पूछताछ की। उससे पूछा गया कि वह कॉलेज से कापियां उठाने के बाद टेंपो लेकर मोती कटरा स्थित अहाते में क्यों गया। मगर, चालक वहां जाने का कारण नहीं बता सका। इस पर विश्वविद्यालय की ओर से नामित अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया। चालक को जेल भेज दिया गया है।
कुलपति को सूचना मिली थी कि सेंट जोंस कॉलेज और आगरा कॉलेज में चल रही बीएएमएस परीक्षा की कापियां छलेसर में एजेंसी के पास पहुंचने से पहले बदल दी जाती हैं। इस पर शनिवार को कुलपति ने गणित के विभागाध्यक्ष संजीव कुमार को जांच के आदेश किए। वह दो गार्ड के साथ सेंट जोंस कॉलेज पहुंचे। कॉलेज से कापियां लेकर ऑटो चालक (कर्मचारी) देवेंद्र आगरा कॉलेज के लिए चला था।
मगर, वो रास्ते में मोती कटरा की तरफ मुड़ गया। वह एक अहाते में चला गया। अहाते के पास ही मथुरा नंबर की एक कार आ गई। शक होने पर उन्होंने चालक देवेंद्र से पूछताछ की। अहाते में आने का कारण पूछा। उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कार चालक भी कुछ नहीं बता सका। इस पर दोनों को जाने दिया। बाद में देवेंद्र ने आगरा कॉलेज से कापियां उठाने के बाद एजेंसी के छलेसर कार्यालय में सौंप दी। ॉटो में तीन कार्टन में ओएमआर शीट और अन्य सामान मिला। चालक को पुलिस के हवाले किया गया।
[ad_2]
Source link