[ad_1]
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 रविवार को आयोजन आगरा के साथ एटा और फिरोजाबाद जिले में किया गया। आगरा में परीक्षा होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा में कराई गई। इसमें यूपी बोर्ड के कक्षा नौ से 12 तक के 342 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होकर अभ्यर्थी उत्साहित हुए, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अनुभव के साथ अपनी तैयारी परखने का भी मौका मिला।
शहर के अलावा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए। सुबह 08:00 बजे से ही केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे। परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे (सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक) रही। सुबह 10:30 बजे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। ओएमआर शीट आधारित परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। परीक्षा को संपन्न कराने में होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर के नेतृत्व में परीक्षा प्रभारी हर्षा शर्मा, गरिमा खान ने सहयोग दिया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने कक्ष निरीक्षकों की भूमिका निभाई।
इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में बीपी बघेल, केशव दीक्षित, राजीव वर्मा, यादवेंद्र शर्मा, केके शर्मा, राज बहादुर सिंह, विजय कुमार, आनंद शर्मा, निधि श्रीवास्तव और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना व जिलामंत्री बृजेश दीक्षित के नेतृत्व में चंद्रकांत गालव, राजेंद्र त्यागी, हरेंद्र कुमार वर्मा, राघवेंद्र सिंह सिकरवार, राहुल कौशिक, दिनेश शर्मा, मंजू कुमारी, शिवकुमार शर्मा ने कार्यालय की व्यवस्था संभाली।
फिरोजाबाद के परीक्षार्थियों में भी दिखा उत्साह
फिरोजाबाद में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा गौरीशंकर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। कक्षा 9 से 12 वीं तक के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा दो वर्गों में हुई। कक्षा 9 और 10 के छात्रों का एक वर्ग और 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों का दूसरा वर्ग था। दोनों वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्नों के चार-चार सेट बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 12:30 बजे तक चली। परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों के मोबाइल और बैग को प्रशासनिक भवन में सुरक्षित रखवाया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई। इस दौरान गौरीशंकर इंटर कॉलेज के निदेशक कृपाशंकर मिश्रा, प्रधानाचार्य दिनेश पचौरी, प्रभात पचौरी, कुलदीप शर्मा, प्रदीप पाराशर, सचिन कुमार, श्यामसुंदर राजौरिया, भूपेंद्र सिंह, उमेश कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, मानेंद्र कुमार का सहयोग रहा।
ये बोले परीक्षार्थी
छात्रा रिया किशोर ने बताया कि जिसे वह अपने कोर्स में पढ़े हैं। गणित विषय सबसे आसान दिखा। यदि छात्रवृत्ति मिलेगी तो हम उसे अपनी आगे की पढ़ाई को बेहतर बनाने में प्रयोग करेंगे। सभी विषयों से बहुत संतुलित प्रश्नों को शामिल किया गया था। छात्रा पायल ने बताया कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के जरिए मेधावियों का आर्थिक मदद करने की पहल काफी प्रेरणादायी है। खुशी है कि इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है। इस परीक्षा से आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर काफी मदद मिलती है।
एटा में यहां हुई परीक्षा
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 रविवार को एटा के जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में हुई। कई महीनों से परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं परीक्षा के बाद पढ़ाई को लेकर उनका हौसला बढ़ा हुआ था। कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के कुल 199 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया। कुल 98 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सभी के प्रवेश पत्रों को गेट पर चेक कर परीक्षा कक्ष में सुबह 10:30 बजे भेजा गया। 11 बजे से ओएमआर सीट पर परीक्षा प्रारंभ कराई गई। विद्यालय के शिक्षक भवनाथ झा ने केंद्र प्रभारी की भूमिका निभाई। जबकि शिक्षक आलोक त्रिवेदी, रमन प्रताप, जगपाल सिंह व पंकज मलिक ने कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाली।
[ad_2]
Source link