[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में बुधवार को एक स्कूल की छुट्टी के बाद सहेली के साथ जा रही कक्षा छह की छात्रा को कार सवारों ने दिनदहाड़े अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा। इस बीच कार सवार मौके से भाग गए। पीड़ित छात्रा के परिजन ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग की है।
रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख लतीफ निवासी रॉबिन जैन की 11 वर्षीय पुत्री इशिता जैन टूंडला स्थित क्राइज द किंग में कक्षा छह की छात्रा है। वह वैन से स्कूल आती-जाती है। छात्रा के पिता रॉबिन जैन ने बताया कि स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्कूल वैन खड़ी करने का स्थान है।
ईको कार में सवार थे बदमाश
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपनी सहेली परी गुप्ता के साथ स्कूल की छुट्टी होने पर टैक्सी स्टैंड पर खड़ी वैन के पास जा रही थी। तभी एक ईको कार वहां आकर रुकी। कार में दो बदमाश सवार थे। एक ने इशिता का हाथ पकड़कर उसको कार के अंदर खींचने का प्रयास किया। तभी परी ने उसका दूसरा हाथ पकड़ लिया।
[ad_2]
Source link