[ad_1]
सिपाही भर्ती परीक्षा
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आगरा में कड़ी चौकसी, बाॅयोमेट्रिक और आयरिश जांच के बाद भी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने में सॉल्वरों ने कसर नहीं छोड़ी। आठ सॉल्वर पकड़े गए हैं, जबकि चार अन्य को बाॅयोमेट्रिक और फोटो मिलान नहीं होने पर हिरासत में लिया गया है।
फतेहपुर का सिपाही भी अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था, जबकि एक अन्य अपने साथी की परीक्षा देने के बाद खुद अपनी परीक्षा देने पहुंचा तो फंस गया। देर रात तक कार्रवाई की जा रही थी। नोएडा से आए परीक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौैरान संजय गांधी इंटर कॉलेज, दौरेठा शाहगंज में आकाश को पकड़ा गया। आकाश सिपाही है और फतेहपुर जनपद में तैनात है। वह अपने रिश्तेदार अजय कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। इसके अलावा बिहार के विकास कुमार को शाहगंज के ज्ञान सिंह इंटर कॉलेज से पकड़ा गया। वह शिव कुमार की जगह परीक्षा देने आया था।
ज्ञान सिंह इंटर कॉलेज, शाहगंज में फतेहपुरसीकरी निवासी राम को भी पकड़ा गया। बाॅयोमेट्रिक और फोटो का मिलान नहीं हुआ था। इसी तरह बिहार का मोनू मंडल को मायारानी गर्ल्स इंटर काॅलेज, शाहगंज से पकड़ा गया। वह बाह के जतिन यादव के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। टीसी चंद्रा इंटर कॉलेज कमला नगर में जैतपुर के सुरेश को पकड़ा गया। वह रघुनाथ का पुरा पिनाहट निवासी जितेंद्र के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
हापुड़ के दीपक शर्मा को कमला नगर के ईएसएस कॉन्वेंट स्कूल से पकड़ा गया। वह आगरा के मनकेड़ा निवासी देवेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। शास्त्रीपुरम स्थित शिवराज प्रकाश इंटर कॉलेज से सिरसागंज के मनीष यादव को पकड़ा गया, वह सत्यम यादव की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। फिरोजाबाद निवासी रवि कुमार को ट्रांस यमुना के राम लखन इंटर कॉलेज से पकड़ा गया, वह रामबरन की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। एनसी वैदिक इंटर कॉलेज में अलीगढ़ के सनी चौधरी को पकड़ा गया। वह पंकज कुमार की जगह परीक्षा देने आया था।
प्रमाणपत्रों का मिलान नहीं
इनके अलावा वनस्थली कॉलेज, एत्मादपुर से शिव त्यागी के प्रमाणपत्रों का मिलान नहीं होने पर पकड़ा गया है। मदर रोज पब्लिक गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिचपुरी रोड, जगदीशपुरा से धीरज कुमार को पकड़ा गया। प्रवेश पत्र के फोटो से उसका चेहरा मैच नहीं कर रहा था। महादेवी गर्ल्स कॉलेज नगला अजीता, जगदीशपुरा में मोनू कुमार को पकड़ा गया। उसका भी फोटो मैच नहीं हो रहा था।
[ad_2]
Source link