[ad_1]
छात्र शुभम गर्ग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले में घायल किरावली की पैंठ गली निवासी शुभम गर्ग (28) के जबड़े में भी इन्फेक्शन है। डॉक्टरों ने इसके लिए भी ऑपरेशन बताया है, जबकि सोमवार यानि आज पेट का ऑपरेशन होना है। इस जानकारी के बाद अब पिता भी ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में है। वे पासपोर्ट व तत्काल वीजा के लिए 26 को आवेदन करेंगे।
मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री लेकर सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में शोध करने गए शुभम गर्ग पर 6 अक्तूबर को कातिलाना हमला किया गया था। चाकू से पेट और जबड़े में 11 वार किए गए थे, तभी से शुभम का उपचार चल रहा है। पिता राम निवास गर्ग ने बताया कि शुभम से फोन पर कुछ देर बात गई है। इलाज पर प्रतिदिन करीब 5.50 लाख रुपये खर्च आ रहा है।
सरकारी मदद से भेजा जाए ऑस्ट्रेलिया
पिता राम निवास गर्ग ने बताया कि पेट का ऑपरेशन होना है। जबड़े में भी इन्फेक्शन है। इसके भी छोटे-छोटे ऑपरेशन बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि वे भी 26 अक्तूबर को अपने पासपोर्ट एवं तत्काल वीजा के लिए आवेदन अछनेरा में करेंगे। बताया कि उनकी यही मांग है कि उन्हें व शुभम की मां कुसुम गर्ग को भी सरकारी मदद से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए।
ये भी पढ़ें- Agra: पिता से मान बैठा था रंजिश, इसलिए दिवाली से पहले कर दी चार साल के बच्चे की हत्या
फोन पर की माता-पिता से बात
बता दें शुभम गर्ग ने शनिवार को मां और पिता से बात की। शुभम गर्ग के पिता राम निवास गर्ग ने बताया कि बेटा ज्यादा बात नहीं कर सका। सबसे पहले उसने मां और पिता का हालचाल पूछा। मां कुसुम से भी कुछ देर बात की। उनसे यही कहा कि हालत में सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़ें- अमर उजाला पड़ताल: आगरा में हरित की आड़ में बिक रहे प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे, दुकानों का नहीं किया सत्यापन
[ad_2]
Source link