[ad_1]
छात्र शुभम गर्ग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के कस्बा किरावली के रहने वाले छात्र शुभम गर्ग (28) पर ऑस्ट्रेलिया में चाकू से जानलेवा हमला किया गया। ऑस्ट्रेलिया में पीएचडी के लिए गए छात्र पर हमला छह अक्तूबर की रात तब किया गया, जब वह एटीएम से रुपये निकालकर अपने रूम पर जा रहा था। हमले में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पीड़ित परिवार ने मंगलवार को सांसद राजकुमार चाहर से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।
सिडनी की यूनिवर्सिटी में लिया है दाखिला
किरावली के पैठ गली निवासी राम निवास गर्ग ने बताया कि उनका बेटा शुभम चेन्नई से एमएस (मास्टर ऑफ साइंस) करके पीएचडी करने एक सितंबर को ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स सिडनी में दाखिला लिया है। शुभम छह अक्तूबर की रात समय साढ़े 10 बजे एटीएम से मकान का किराया देने के लिए 800 डॉलर निकालकर कमरे पर जा रहा था, तभी उस पर चाकू से हमला किया गया। शुभम के जबड़े, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में 11 वार किए गए हैं।
[ad_2]
Source link