[ad_1]
आगरा के कस्बा किरावली के रहने वाले छात्र शुभम गर्ग (28) पर ऑस्ट्रेलिया में चाकू से जानलेवा हमला किया गया। शुभम गर्ग ऑस्ट्रेलिया में पीएचडी कर रहे हैं। ये हमला छह अक्तूबर की रात किया गया, जब वह एटीएम से रुपये निकालकर अपने रूम पर जा रहा था। हमले में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पीड़ित परिवार घटना की जानकारी मिलने के बाद चिंतित है। घायल छात्र के परिवार वालों का हाल जानने के लिए अधिकारी गांव पहुंचे।
चेहरे की हुई सर्जरी
कस्बे की पैठ गली के शोधार्थी छात्र शुभम के परेशान परिजनों के घर चौकी प्रभारी को भेजकर डीएम और एसएसपी ने उनका हाल जाना। फोन पर घरवालों से चार बार बात भी की। पिता रामनिवास गर्ग एवं चाचा मनोज कुमार गर्ग ने बताया कि बृहस्पतिवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज किरावली घर आए थे। विदेश मंत्रालय से फोन भी आया है। जिलाधिकारी ने इन लाइन बीजा बनवाने के लिए आवेदन मांगा है। बीजा की फीस भी जमा करवाई जा रही है। चाचा मनोज के मुताबिक घायल शुभम के चेहरे की सर्जरी हुई है।
सिडनी की यूनिवर्सिटी में लिया है दाखिला
किरावली के पैठ गली निवासी राम निवास गर्ग ने बताया कि उनका बेटा शुभम चेन्नई से एमएस (मास्टर ऑफ साइंस) करके पीएचडी करने एक सितंबर को ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स सिडनी में दाखिला लिया है। शुभम छह अक्तूबर की रात समय साढ़े 10 बजे एटीएम से मकान का किराया देने के लिए 800 डॉलर निकालकर कमरे पर जा रहा था, तभी उस पर चाकू से हमला किया गया। शुभम के जबड़े, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में 11 वार किए गए हैं।
हमलावरों ने किए 11 वार
शुभम के रूम पार्टनर दिल्ली निवासी भुवन तिलानी ने पुलिस को हमले की जानकारी दी। इसके बाद परिवार को घटना का पता चला। परिजन रंगभेद में हमले होने की आशंका जता रहे हैं। छात्र के चाचा राजकुमार गर्ग ने बताया कि इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल के साथ सांसद राजकुमार चाहर से आगरा उनके निवास पर मिले थे।
सांसद राजकुमार चाहर ने विदेश मंत्रालय और दूतावास में बात कर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। तत्काल वीजा बनवाने के लिए दिल्ली बुलाया है। परिजनों ने सरकार से उसे स्वदेश ले आने में मदद की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link