[ad_1]
नहर में मिली एटीएम मशीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना कागारौल से आधा किलोमीटर की दूरी पर बदमाश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का एटीएम उखाड़कर ले गए थे। इसके पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं आज सुबह एटीएम मशीन गांव सिकरौदा के पास बड़ी नहर में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कागारौल में सात जनवरी को रात 2:32 बजे की घटना है। आगरा-जगनेर रोड पर बस अड्डे के पास ही रामनिवास रावत का दो मंजिल का मकान है। इसी में भूतल पर रामनिवास सीमेंट की एजेंसी चलाते हैं। भूतल पर ही एसबीआई शाखा और एटीएम लगा है। रात में गाड़ी और शटर उठने की आवाज होने पर वह अपने नाती के साथ नीचे की ओर आए। घना कोहरा होने से कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा था। शटर आधा खुला हुआ दिखाई दिया। सामने एक गाड़ी पर बदमाश खड़े थे। उन्होंने गोली मारने की धमकी देकर अंदर जाने को कह दिया। बदमाशों ने इसके बाद बैंक के सीसीटीवी के तार भी निकाल फेंके।
रामनिवास दहशत में घर के अंदर छुप गए। उन्होंने बदमाशों के एटीएम लूटने की जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एटीएम मशीन गायब है। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं आज सुबह फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव सिकरौदा के पास बड़ी नहर में एटीएम मशीन पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर कागारौल पुलिस, फतेहपुर सीकरी पुलिस सहित एसओजी टीम पहुंच गई। पुलिस ने एटीएम मशीन को कब्जे में लिया है। पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
[ad_2]
Source link