[ad_1]
मून स्कूल ओलंपिक में दौड़ लगातीं छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जोश… उत्साह… अनुशासन और खेल भावना। भाग रोहित भाग…, दिव्या पीछे जाकर पंच मार… की आवाज। आखिर में चेहरे पर पदक की चमक। आगरा के एकलव्य स्टेडियम में चल रहे 16वें मून स्कूल ओलंपिक में शनिवार को एथलेटिक्स और ताइक्वांडो में जोरदार मुकाबले हुए। खिलाड़ियों के साथ दर्शकों का जोश चरम पर रहा। ओलंपिक में मुक्केबाजी और वॉलीबाल प्रतियोगिताएं भी खेली गईं।
एथलेटिक्स में अंडर-19 बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में सेंट एंड्रूज स्कूल के योगेंद्र ने स्वर्ण और सेंट जॉर्जेस स्कूल के अविरल ने रजत पदक जीता। बालिका वर्ग में एसएस कॉन्वेंट स्कूल की वंशिका पाठक ने स्वर्ण, सेंट फ्रांसिस स्कूल की श्रेष्ठा परमार ने रजत और एयर फोर्स की चंचल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
400 मीटर अंडर-15 बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस स्कूल की श्रेष्ठा ने स्वर्ण, आर्मी स्कूल की साक्षी गुप्ता और टीसा की आस्था परमार ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 में केवी-1 की डौली सिंह ने स्वर्ण, सेंट पेट्रिक्स स्कूल की खुशी गुप्ता ने रजत और आर्मी स्कूल की प्रियंका ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
[ad_2]
Source link