[ad_1]
जयंती विशेष: योगी जी उम्मीदों का दामन फैलाए बैठा है अटल का बटेश्वर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित उनकी जन्मस्थली बटेश्वर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सोमवार को सीएम योगी के द्वारा अटल संकुल केंद्र के होने वाले लोकार्पण और 104 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास को लेकर बटेश्वर खुश है। फिर भी बटेश्वर के लोग अपनी उम्मीदों का दामन फैलाए बैठे हैं।
बटेश्वर की उम्मीदों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने 1976 में आवाज दी थी। कहा था कि बटेश्वर के कण-कण में इतिहास समाया है। प्रत्येक भरके में भूतकाल निद्रा निमग्न है। जरूरत है इसके संरक्षण की। आजादी के आंदोलन के इतिहास के दस्तावेज में दर्ज अटल का बटेश्वर की उम्मीदों की झोली बड़ी है और जरूरी भी।
[ad_2]
Source link