[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में मांट के बिलंदपुर गांव में तीन साल की प्रियल की हत्या को 19 साल के उसके तहेरे भाई अरुण द्वारा एकाएक अंजाम नहीं दिया गया। वह दो माह से हत्या की साजिश रच रहा था। उसके निशाने पर पहने अपना चाचा हाकिम सिंह था, मगर उसने बाद में थप्पड़ के बदले प्रियल की हत्या करना चुना। इसके लिए उसने कई क्राइम सीरियल देखे। उसी के आधार पर हत्या करने के बाद खुद को बचाने की तरकीब भी अपनाई। मगर, वह बच नहीं सका। पुलिस एक सप्ताह में इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।
[ad_2]
Source link