[ad_1]
अभिनेता प्रमोद पांडेय और फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के सितारे बॉलीवुड के फलक पर चांद सा चमक रहे हैं। संघर्ष पथ इन कलाकारों के जीवन का आभूषण रहा है। कभी हार नहीं मानने की जिद ने बॉलीवुड जगत में इन कलाकारों को आम से खास बना दिया है। फिल्म और सीरियल के शौकीन इन कलाकारों को पलकों पर बैठा रहे हैं। अवसर को उपलब्धियों में तब्दील करने की खासियत रही कि अभिनेता प्रमोद पांडेय, फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह और गीत लेखक प्रमोद कारवाला सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं।
मजबूत सोच से मिलती बढ़ने की प्रेरणा
बॉलीवुड फिल्मों के उभरते गीतकार नरेश कुमार का नाम मुंबई पहुंचकर नरेश कारवाला पड़ गया। वह कहते हैं कि मेरी मजबूत सोच हमेशा मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघर्ष जारी रखने के लिए कार बेचने-खरीदने का काम किया। 26 जनवरी पर उनका लिखित गीत अनन्य भारत, अखंड भारत, प्रगति पथ पर अडिग भारत ने धूम मचा दी।
[ad_2]
Source link