[ad_1]
Agra: क्रिसमस से पूर्व ताजमहल में उमड़ा सैलानियों का हुजूम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल पर शनिवार को अधिक भीड़ पहुंचने से व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गईं। पश्चिमी व पूर्वी गेट पर लंबी कतार से पर्यटकों को परेशानी हुई। कई बार बच्चे भीड़ की वजह से चीख पड़े। टिकट विंडो के साथ ही उन्हें टिकट स्कैनिंग व सुरक्षा जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। आमतौर पर ताज देखने 15-20 हजार सैलानी आते हैं। शनिवार को करीब 60 हजार सैलानियों ने ताजमहल का भ्रमण किया।
क्रिसमस से पूर्व ही ताजमहल पर सैलानियों का हुजूम उमड़ने लगा है। सुबह से ही भीड़ पहुंच गई थी। दिन चढ़ने के साथ ही पश्चिमी व पूर्वी गेट दोनों जगह हर-तरफ सैलानी दिखे। दोनों ही गेटों की टिकट खिड़कियों के सामने पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ताज में प्रवेश के लिए हर कदम पर सैलानी जद्दोजहद करते नजर आए। पर्यटक जब अंदर पहुंचे तो वहां भी हर ओर भीड़ थी। हालत ये थी मुख्य गुंबद पर भी भीड़ का रेला दिखा। व्यवस्था को संभालने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पुरातत्व कर्मियों की अतिरिक्त संख्या तैनात की गई थी।
सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार
पश्चिमी गेट पार्किंग फुल होने से शाहजहां पार्क मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही। वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति बन गई। यमुना किनारा और पुरानी मंडी में भी दिन भर जाम के हालात बने रहे। उधर, पश्चिमी गेट पर टिकट लेने को टिकट विंडो, टिकट स्कैन करने को टर्न स्टाइल गेट के साथ ही सुरक्षा जांच को पर्यटकों को आधा से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
ऑनलाइन टिकट बुक कर आएं
ताजमहल पर टिकट विंडो की लंबी लाइन से पर्यटक बचना चाहते हैं तो उनके लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर आना बेहतर रहेगा। इससे पर्यटकों को अनावश्यक लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। ताजमहल के पूर्वी गेट पर अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। रविवार से पश्चिमी गेट पर भी अतिरिक्त काउंटर चालू हो जाएगा। इसके अलावा नए सिस्टम के लिए भी पंजीकरण करा दिया गया है। व्यवस्थाओं को संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। -प्रिंस वाजपेयी, संरक्षण सहायक ताजमहल
[ad_2]
Source link