[ad_1]
रक्षा का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक शिक्षिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर मायके वालों के साथ पुलिस पहुंच गई। मृतका का पति घर नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आगरा के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन रक्षा की शादी दो साल पहले शिकोहाबाद निवासी भूपेंद्र से की थी। भूपेंद्र भी सरकारी शिक्षक है। वह मैनपुरी के किशनी में तैनात है। जबकि रक्षा आगरा के आर्मी स्कूल में तैनात थी। उनके डेढ़ साल की बेटी भी है।
घर पर नहीं मिला मृतका का पति
अमित कुमार के मुताबिक गुरुवार की सुबह उन्हें रक्षा की मौत होने की सूचना मिली। इसके बाद वह परिवार के लोगों के साथ यहां पहुंचे। कमरे में रक्षा का शव फंदे से लटका मिला। रक्षा के ससुर नंदराम घर पर मिले, पति भूपेंद्र नहीं था। भाई ने बहन की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
मृतका के भाई का आरोप है कि रक्षा और उसके पति भूपेंद्र की आपस में नहीं बनती थी। वहीं शिकोहाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर गहनता से जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
[ad_2]
Source link