[ad_1]
पहले लाइन, फिर लंबाई, कागजात सत्यापन के बाद दौड़
भर्ती स्थल पर सोमवार सुबह से ही युवाओं का आना शुरू हो गया था। रात 12 बजे भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही युवा भारत माता के जयकारे लगाने लगे। लाइन में लगाने के बाद सबसे पहले प्रवेशपत्र को चेक कराने के बाद लंबाई मापन हुआ। इसमें जो पास हुए, उन्हें रोक लिया गया। मगर, जो मानक पर खरे नहीं उतरे, उन्हें घर भेज दिया गया। कागजों के सत्यापन के बाद मैदान में युवा टोलियों के रूप में बैठाए गए। दौड़ तड़के शुरू हुई जो पूर्वाह्न 11 बजे तक चली। इसमें पास होने वालों को रोका गया। उनके कागजात सत्यापन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कराई गई। चयन के लिए युवाओं को निर्धारित समय सीमा में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
नहीं हो पाए सफल, पर जोश नहीं हुआ कम
जो युवा सफल नहीं हो सके, उनका कहना था कि दौड़ पूरी नहीं कर सके। आगे फिर से तैयारी करके आएंगे, जिससे सफलता हाथ लग सके। जिन युवाओं के लिए आखिरी बार सेना में जाने का मौका था, उनका भी असफलता पर जोश कम नहीं हुआ। उनका कहना था कि मायूसी जरूर है, लेकिन प्रयास ही काफी है।
आज ललितपुर और झांसी की भर्ती
बुधवार को ललितपुर जनपद की ललितपुर, महरौनी, झांसी जनपद की मोठ, धरौली, मऊरानीपुर, गरौठा तहसील के युवा आएंगे। इनमें 5913 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। मंगलवार रात से ही भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं का आना शुरू हो गया।
एलआईयू और आर्मी इंटेलीजेंस भी सक्रिय
भर्ती प्रक्रिया में दलाल युवाओं को झांसे में न लें, फर्जी अभ्यर्थी न आ जाए, उनकी धरपकड़ लिए एलआईयू, पुलिस की विशेष टीम और आर्मी इंटेलीजेंस तक लगी है। युवाओं के साथ शामिल होकर पुलिसकर्मी नजर बनाए हुए हैं।
भर्ती स्थल के बाहर ढांबों की चांदी, दुकान भी सज गईं
आनंद इंजीनियरिंग कालेज में भर्ती को देखत हुए ढांबों की चांदी होने लगी है। युवा ढाबों पर ही खाना खा रहे हैं। ढाबों पर रात गुजारने के लिए युवाओं से 50 से सौ रुपये तक लिए जा रहे हैं। वहीं खोखे और ठेल पर भी खाद्य पदार्थ की बिक्री हो रही है। इन पर भर्ती में आए युवाओं के साथ पुलिसकर्मी भी खानपान की वस्तुएं खरीद रही हैं।
[ad_2]
Source link