[ad_1]
रोडवेज ने दी सहूलियत
सेना के भर्ती स्थल तक रोडवेज की ओर से बस भी चलाई जा रही हैं। इससे भर्ती में आने वाले युवकों को सहूलियत मिल रही है। वह सीधे भर्ती स्थल पर पहुंच रहे हैं।
बारिश से भर गया पानी
भर्ती स्थल के बाहर बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। इससे बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह ढाबों में बैठकर खुद को भीगने से बचाया।
सड़क पर ही बैठ गए
भर्ती स्थल के बाहर युवाओं के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। इस पर बड़ी संख्या में युवक सड़क पर ही बैठकर अपने दस्तावेज चेक कर रहे हैं, वहीं खाना भी खा रहे हैं।
मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो
जो युवा बस स्टैंड से आ रहे हैं, उन्हें ऑटो लेकर आ रहे हैं। वह मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं। आईएसबीटी से आने वालों से 50 रुपये तक ले रहे हैं।
[ad_2]
Source link