[ad_1]
अनुपम कॉम्पलेक्स
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा नगर पालिका परिषद के प्रांगण में बने अनुपम कमर्शियल कॉम्पलेक्स में पुराने चार आवंटियों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसका निरीक्षण पालिका टीम द्वारा अक्तूबर माह में किया गया। जिसके बाद अतिक्रमण करने वाले चार आवंटियों के खिलाफ करीब 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किए गए हैं।
अनुपम कमर्शियल कॉम्पलेक्स में पुराने आवंटियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। आवंटी सुरेंद्र पाल द्वारा स्नानघर व शौचालय बनाकर हॉल संख्या 4, 5 और 9 में अतिक्रमण कर रखा था। अवर अभियंता सिविल द्वारा निरीक्षण करने पर अतिक्रमण पाया गया। इस दौरान नगर पालिका ने अतिक्रमित भाग पर साल 2016 से लेकर अगस्त 2022 तक कुल 52 लाख 57 हजार रुपये के किराए का आकलन किया है। जिसके लिए आवंटी को नोटिस भेजा गया है। वहीं हॉल संख्या 11 की आवंटी सुचेता पर करीब 898 वर्ग फीट पर अतिक्रमण किया गया है। जिन पर 2 लाख 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही हॉल संख्या आठ की आवंटी मेघा पर करीब 692 वर्ग फीट पर अतिक्रमण मिला है। जिन पर 6 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
456 वर्ग फीट पर मिला अतिक्रमण
हॉल संख्या 14 की आवंटी रजनी पर 456 वर्ग फीट पर अतिक्रमण मिला है। जिन पर 1 लाख 79 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर पालिका ने चारों आवंटियों को जुर्माना भरने के लिए सात दिन का समय दिया है। अगर सात दिन के अंदर जुर्माना नहीं भरा जाता है तो भूराजस्व की तरह वसूली की जाएगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एसके गौतम ने बताया कि अनुपम कॉम्पलेक्स में चार आवंटियों के खिलाफ अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किया गया है।
रेलवे रोड पर भी दुकानदारों ने किया अतिक्रमण
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एसके गौतम ने बताया कि शहर के रेलवे रोड पर पालिका की 20 दुकानें हैं। जहां पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे सभी दुकानदारों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link