[ad_1]
धोखाधड़ी (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : Social Media
विस्तार
आगरा में निखिल होम्स के निदेशक शैलेंद्र अग्रवाल, उसके हमनाम साले सहित चार लोगों के खिलाफ 37,58,152 लाख रुपये की धोखाधड़ी का एक और मुकदमा थाना हरीपर्वत में दर्ज कराया गया है। शैलेंद्र अग्रवाल करोड़ों की बकाएदारी के मामले में जेल में निरुद्ध है।
पुरानी विजय नगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र गुप्ता व्यवसायी हैं। उन्होंने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि ककरैठा स्थित निखिल वुडलैंड अपार्टमेंट में थ्री बीएचके का फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने कुणाल डेवलपर्स के निदेशकों से 21 अगस्त 2012 को सौदा तय किया था। उन्होंने बिल्डर निर्भय नगर, गैलाना निवासी बबीता पत्नी शैलेंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश, विकास जिंदल और शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र श्रीकृष्ण ने उन्हें फ्लैट नंबर 502 आवंटित किया। जल्द कब्जा दिलाने की बात कही।
इसके बाद उन्होंने इंडिया बुल्स हाउसिंग से फाइनेंस करवाया। किस्त भरते रहे। भुगतान होने के बाद पता चला कि उक्त फ्लैट महरौली, दिल्ली के इमेनुएल जोसफ के नाम से पहले ही बंधक रखा हुआ है। इस पर गुप्ता ने 37,58,152 रुपये वापस मांगे तो शैलेंद्र ने धमकी दी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link