[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित मेडिकेयर सेंटर में तीन जगह आगजनी के मामले में एक और आरोपी अतुल नाथ ऑटो टेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज हुआ था। पांच दिन पहले आरोपी सार्जेंट को जेल भेजा गया था। दोनों ने गुस्से में आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
एसपी सिटी विकास कुमार के मुताबिक, 16 अगस्त को वायुसेना स्टेशन परिसर में स्थित मेडिकेयर सेंटर में तीन जगह आगजनी की गई थी। फोटोस्टेट मशीन और कागजात जल गए थे। मामले में वायुसेना स्टेशन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी यूजे कुलकर्णी ने तहरीर दी थी। थाना शाहगंज में 21 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था। विभागीय जांच के बाद मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सूरज एस और अतुल नाथ आटो टेक को दोषी पाया गया। दोनों को मुकदमे में नामजद किया गया।
सार्जेंट का हुआ था कोर्ट मार्शल
थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि शुक्रवार को केरल निवासी सूरज एस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसका कोर्ट मार्शल हुआ था। इससे वह गुस्से में थे। वहीं उसका साथी अतुल नाथ ऑटो टेक फरार था। मंगलवार को अतुल नाथ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वह केरल का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि अतुल की दोस्ती सूरज एस से थी। अतुल को भी सात दिन के शिविर कारावास की सजा हुई थी। उसने भी गुस्से में घटना को अंजाम दिया।
[ad_2]
Source link