[ad_1]
12वीं पास कातिल और मृतका अंजलि का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के अंजलि बजाज हत्याकांड के आरोपी प्रखर गुप्ता और शीलू से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कपड़े बरामद किए। अंजलि का मोबाइल नहीं मिल सका। शातिर प्रखर ने चार घंटे तक पुलिस को ककरैठा के जंगल में घुमाया। इसके बाद खुद को नाबालिग बताकर किशोर संप्रेक्षण गृह भेजने की मांग की, लेकिन पुलिस ने 36 घंटे बाद जेल में दाखिल किया।
ये है मामला
शास्त्रीपुरम निवासी अंजलि बजाज सात जून को ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर के पास हत्या करके लाश को फेंका गया था। दूसरे दिन उनका शव मिला था। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार साही ने बताया कि प्रखर गुप्ता ने रिमांड पर भी पुलिस को घुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले पुलिस को ही कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। खुद को नाबालिग बताता रहा। उसका दोस्त शीलू बालिग है।
ये भी पढ़ें – Agra : वियतनाम के रक्षा मंत्री को अवैध गाइड ने घुमाया ताजमहल, सामने आई प्रोटोकॉल में बड़ी चूक
[ad_2]
Source link