[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज/सोरोंजी। तीर्थनगरी सोरोंजी के अमृत कुंभ मेला मार्गशीर्ष की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेला ग्राउंड, हरि की पौड़ी, मंदिर व घाटों की साज सज्जा पूरी की जा चुकी है। आज ाबुधवार को देर सायं मेला मार्गशीर्ष का शुभारंभ होगा। शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मेला ग्राउंड व हरि की पौड़ी के घाट सतरंगी रोशनी से जगमग नजर आए। यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भागीरथी गंगाघाट पर मां गंगा की आरती करेंगे और सायं 6 बजे मेला ग्राउंड के नरसिंह द्वार का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। मेला परिसर पंडाल में 6:30 बजे अतिथि सम्मान समारोह होगा। भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी कार्यक्रम में अभिनंदनीय अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। जिनका स्वागत किया जाएगा।
मेला आयोजन की तैयारियां पालिका द्वारा पूरी कर ली गईं हैं।
मेला ग्राञउंड परिसर, मेला द्वारों, हरि की पौड़ी परिक्रमा मार्ग, सभी प्रमुख मंदिरों की बुर्जों पर भव्य स्वचालित इलैक्ट्रिक रंगीन लाइट्स लगाई गईं हैं, जिसका परीक्षण मंगलवार शाम कर लिया गया। मेले में सर्कस, सिनेमा, ऊंचे झूले आदि मनोरंजन के साधन पूरी तरह सज कर तैयार हैं। पूरा मेला ग्राउंड, खाजला, फास्ट फूड, टिन पत्थर लकड़ी से निर्मित काश्तकारी वस्तुओं की दुकानें, कंबल कालीन आदि खादी ग्रामोद्योग की वस्तुओं की दुकानें लग गईं हैं। हरि की पौड़ी के परिक्रमा मार्ग पर भी जगह साधु संत राउटी डालकर मेले के स्नान पर्वो में हिस्सा लेने के डेरा डाल रहे हैं।
मुख्य स्नान पर्व
– 3 दिसंबर मोक्षदा एकादशी स्नान।
– 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष द्वादशी पर वराह मंदिर के महंत का शाही स्नान।
– 5 दिसंबर नागा साधू व संतों का स्नान।
– 8 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा स्नान
मुख्य कार्यक्रम
– 3 दिसंबर- दोपहर 2 भगवान श्यामवराह की शोभायात्रा।
– 4 दिसंबर- सुबह 9 बजे पंचकोसीय परिक्रमा ।
– 4 दिसंबर- सुबह 10 भगवान वराह की शोभायात्रा भ्रमण
– 5 दिसंबर- सुबह 10 बजे नागा साधुओं की शोभायात्रा।
कासगंज/सोरोंजी। तीर्थनगरी सोरोंजी के अमृत कुंभ मेला मार्गशीर्ष की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेला ग्राउंड, हरि की पौड़ी, मंदिर व घाटों की साज सज्जा पूरी की जा चुकी है। आज ाबुधवार को देर सायं मेला मार्गशीर्ष का शुभारंभ होगा। शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मेला ग्राउंड व हरि की पौड़ी के घाट सतरंगी रोशनी से जगमग नजर आए। यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भागीरथी गंगाघाट पर मां गंगा की आरती करेंगे और सायं 6 बजे मेला ग्राउंड के नरसिंह द्वार का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। मेला परिसर पंडाल में 6:30 बजे अतिथि सम्मान समारोह होगा। भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी कार्यक्रम में अभिनंदनीय अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। जिनका स्वागत किया जाएगा।
मेला आयोजन की तैयारियां पालिका द्वारा पूरी कर ली गईं हैं।
मेला ग्राञउंड परिसर, मेला द्वारों, हरि की पौड़ी परिक्रमा मार्ग, सभी प्रमुख मंदिरों की बुर्जों पर भव्य स्वचालित इलैक्ट्रिक रंगीन लाइट्स लगाई गईं हैं, जिसका परीक्षण मंगलवार शाम कर लिया गया। मेले में सर्कस, सिनेमा, ऊंचे झूले आदि मनोरंजन के साधन पूरी तरह सज कर तैयार हैं। पूरा मेला ग्राउंड, खाजला, फास्ट फूड, टिन पत्थर लकड़ी से निर्मित काश्तकारी वस्तुओं की दुकानें, कंबल कालीन आदि खादी ग्रामोद्योग की वस्तुओं की दुकानें लग गईं हैं। हरि की पौड़ी के परिक्रमा मार्ग पर भी जगह साधु संत राउटी डालकर मेले के स्नान पर्वो में हिस्सा लेने के डेरा डाल रहे हैं।
मुख्य स्नान पर्व
– 3 दिसंबर मोक्षदा एकादशी स्नान।
– 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष द्वादशी पर वराह मंदिर के महंत का शाही स्नान।
– 5 दिसंबर नागा साधू व संतों का स्नान।
– 8 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा स्नान
मुख्य कार्यक्रम
– 3 दिसंबर- दोपहर 2 भगवान श्यामवराह की शोभायात्रा।
– 4 दिसंबर- सुबह 9 बजे पंचकोसीय परिक्रमा ।
– 4 दिसंबर- सुबह 10 भगवान वराह की शोभायात्रा भ्रमण
– 5 दिसंबर- सुबह 10 बजे नागा साधुओं की शोभायात्रा।
[ad_2]
Source link