[ad_1]
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला वृंदावन
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को धक्का-मुक्की के बीच चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर के पट खुलने से डेढ़ घंटे पहले ही मंदिर के द्वार से लेकर परिक्रमा मार्ग तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई।
मंदिर के गेट संख्या दो और तीन पर भक्तजन कीर्तन भजन के साथ पट खुलने का इंतजार करते दिखे। धीरे-धीरे द्वार से लेकर जुगल घाट तक दूसरी ओर विद्यापीठ चौराहा तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई।प् सुबह साढे आठ बजे मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में प्रवेश किया। देखते ही देखते मंदिर का चौक, पीछे का चबूतरा और जगमोहन दोनों ओर से खचाखच भर गए।
पुलिसकर्मी जगह-जगह मंदिर और गली में भीड़ को देखते हुए दस-दस मिनट में रोक-रोककर लोगों को आगे मंदिर की ओर बढा रहे थे। इस कारण मंदिर के मार्गों पर भी लंबी कतार लग गई। सहारनपुर के आशीष खरे ने बताया कि मंदिरों की होली देखने के लिए परिवार के साथ आए थे, लेकिन बोंकेबिहारी के दर्शनों के लिए भीड़ के बीच से मंदिर पहुंचना कठिनाई भरा है। भीड़ देखकर ही घबराहट होती है, लेकिन ठाकुरजी हिम्मत देते हैं।
सोनीपत निवासी रिंकी व्यास ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण वह सुबह के दर्शन करने प्लान बदल दिया है। बांकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि काफी समय के बाद दो दिन बांकेबिहारी के दर्शन करने वालों की संख्या बहुत अधिक रही है। रविवार को लगभग चार लाख श्रद्धालुओें ने दर्शन किए हैं। शनिवार को भी श्रद्धालुओं की ऐसी ही संख्या रही। सुबह से लेकर रात की शयन आरती तक श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई।
[ad_2]
Source link