[ad_1]
अमर उजाला 75वां स्थापना दिवस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
#AmarUjala75: अमर उजाला आज अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। 18 अप्रैल, 1948 को ताजनगरी आगरा से एक नए संकल्प का शुभारंभ हुआ। पत्रकारिता के उच्चतर मूल्यों को प्रस्थापित करने के दृढ़ निश्चय के साथ…अमर उजाला के रूप में। आज अपने इस महती दायित्व के 75 वर्ष पूर्ण कर अमर उजाला संकल्प की नई सदी की ओर अग्रसर होने जा रहा है। अमर उजाला की इस यात्रा पर अमर उजाला के सुधी पाठकों की राय क्या है..आइए जानते हैं…
ऐसा कोई दिन नहीं हुआ जब मैंने सुबह की चाय के साथ अमर उजाला न पढ़ा हो। अमर उजाला पत्र हमारी आदत और दिनचर्या का हिस्सा बन गया, ये हमें नहीं पता। बस इतना पता है कि इसके बगैर सुबह की चाय बेस्वाद लगती है। अमर उजाला पढ़ने के बाद जो संतुष्टि मिलती है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। सीधे शब्दों में कहूं तो अ मतलब अमर उजाला। अमर उजाला समूह को 75 सालों का सफर पूरा करने के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। -वाई के गुप्ता, उपाध्यक्ष, शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा
[ad_2]
Source link