[ad_1]
सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर पूजा गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में शनिवार को अमर उजाला फाउंडेशन के ‘अपराजिता’ अभियान की कड़ी में ‘कम्युनिकेशन स्किल्स को कैसे बेहतर बनाएं’ विषय पर सेमिनार हुआ। मुख्य वक्ता हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर पूजा गुप्ता ने छात्राओं से कहा कि पहले सामने वाले की बात को ध्यान से सुनें, तभी खुद अच्छा बोल पाएंगी। साथ ही अपनी बात प्रभावी तरीके से रखने के लिए लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी होता है।
पूजा ने कहा कि बातों को प्रभावी तरीके से रखने के लिए अच्छे शब्दों का चयन व उच्चारण सही होना चाहिए। नए शब्दों को सतत सीखते रहें। विश्वविद्यालय के आईटीएचएम के निदेशक प्रो. यूएन शुक्ला ने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल्स में परिवर्तन लाकर व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है। अध्यक्षता संस्थान की निदेशक प्रो. अचला गक्खड़ ने की। प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. संघमित्रा गौतम, डॉ. ममता सारस्वत, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. दीप्ति सिंह, प्रिया यादव, नेहा चतुर्वेदी, पूजा सक्सेना आदि भी कार्यक्रम में रहीं।
[ad_2]
Source link