[ad_1]
अमर उजाला का स्वच्छता सर्वे अभियान-2024
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी को स्वच्छता सर्वे अभियान -2024 में नंबर-1 बनाने की मुहिम का कारवां बढ़ता जा रहा है। शहर को साफ रखने के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से शुरू की अनोखी पहल रंगत में आने लगी है। शहर की सामाजिक संस्थाओं ने भी अमर उजाला के अभिनव अभियान को कामयाबी तक पहुंचाने की शपथ ली है। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि नंबर-1 के वास्ते, हम साफ रखेंगे रास्ते।
इसी कड़ी में अमर उजाला कार्यालय स्थित माधव हॉल में सोमवार को शहर के तमाम सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वच्छता सर्वे अभियान-2024 में आगरा को नंबर-1 पर लाने के लिए कई सुझाव एक-दूसरे से साझा किए। हेल्प आगरा के किशन अग्रवाल, सत्यमेव जयते के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि स्वच्छता सर्वे में पहला स्थान पाने के लिए सफाई की पहली पहल हमें करनी होगी। इसके बाद लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। क्षेत्र बजाजा कमेटी के अनिल अग्रवाल, रोबिन हुड आर्मी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, मनीषा, आशा, निधि, प्रीति अग्रवाल, सुधा शर्मा, किशन अग्रवाल ने कहा कि अभियान की सफलता हमारी नैतिक जिम्मेदारी से जुड़ी है। सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए, तो हमें नंबर-1 बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
डस्टबिन में कूड़ा फेंकने को करेंगे जागरूक
प्रिटी वुमेन क्लब की अध्यक्ष क्षमा जैन ने कहा कि शहर में डस्टबिन लगे हैं। कई स्थानों पर लोग इसका अच्छा प्रयोग भी कर रहे हैं। लेकिन हमारी जिम्मेदारी बनती है कि जिन स्थानों पर इसका प्रयोग लोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए जागरूक किया जाए।
कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की होने चाहिए स्कूटनी
आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि कॉलोनियों और बस्तियों में कूड़ा उठाने के लिए पहुंचने वाली गाड़ियों की हालत काफी खराब है। कई स्थानों पर मार्ग में गाड़ियां कूड़ा फैलाती हुई जाती हैं। ऐसी गाड़ियों की या तो मरम्मत कराई जाए या फिर उन्हें खड़ा करा देना चाहिए। जूते की कतरन बटोरने के लिए निगम को अलग से गाड़ियों का इंतजाम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Police Commissionerate in Agra: गुस्से में न खोएं आपा, झगड़े में भी हो जाएगी जेल
विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार को करेंगे प्रेरित
हेल्प आगरा के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि लोगों को पौधरोपण और विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराने के लिए जागरूक करेंगे। इससे पेड़ों की कटाई को काफी हद तक रोका जा सकेगा। स्वच्छता अभियान के लिए पेड़ों की कटाई रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
स्मार्ट सिटीजन बनना भी जरूरी
इंडिया राइजिंग के नितिन जौहरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने के लिए स्मार्ट सिटीजन होना जरूरी है। वहीं रंगकर्मी उमाशंकर मिश्रा ने सभी की भलाई, साफ सफाई का नारा दिया। ट्रैेफिक सपोर्ट टीम के अध्यक्ष सुनील खेत्रपाल ने कहा कि उन लोगों को जागरूक किया जाएगा, जो रेडलाइन के दौरान सड़क को पीक मारकर गंदा करते हैं।
[ad_2]
Source link