[ad_1]
टॉपर टॉक-2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
संयम…सहजता…संपर्ण…सादगी…सफलता। मेहनत, विश्वास…समबद्धता…अनुशासन…मार्गदर्शन। ऐसे सैकड़ों शब्द जब अमर उजाला और सेंटर फॉर एंबीशन की ओर से आयोजित टॉपर टॉक-2022 में पांच घंटों मे बार-बार गूंजे, तो सूरसदन प्रेक्षागृह में शनिवार को मौजूद 1200 युवाओं को यह समझ आ गया कि इन शब्दों को जीवन में आत्मसात करना सफलता के शिखर तक पहुंचने का मूल मंत्र है।
अफसरों ने बताई सफलता के सफर की कहानी
सफलता से जुड़े इन शब्दों की विश्वसनीयता आने वाली पीढ़ी के लिए उस समय अति विश्सनीय हो गई जब टॉपर टॉक-2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, चौथी रैंक प्राप्त अपर जिला अधिकारी निशांत उपाध्याय, 19वीं रैंक प्राप्त अधिकारी अनुराधा रानी, 26वीं रैंक प्राप्त अपर जिलाधिकारी नीरज गौतम, पीईएस 10वीं रैंक प्राप्त अनिरुद्ध यादव, सब रजिस्ट्रार दूसरी रैंक प्राप्त नेहा सिसौदिया और बीडीओ अभिषेक अग्रवाल व 48वीं रैंक प्राप्त दीप्ती गुप्ता ने संयम से लेकर सफलता की तक के सफर की सच्चाई सुनाई।
सूरसदन में आयोजित टॉपर टॉक में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा ने विद्यार्थियों से जीवन में अपने व्यक्तित्व से कभी समझौता नहीं करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा शतरंज की चाल है। इसके लिए एक ऐसे गुरू का होना जरूरी है, जो आपको सही मार्ग दिखाए। गुरू का चयन भी आपके जीवन में काफी मायने रखता है।
टॉपर टॉक की अध्यक्षता आगरा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अरुणोदय वाजपेयी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शीलवंत सिंह, कुंवर अंबरीश पाल सिंह, प्रो. पंकज मिश्रा ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत सेंटर फार एंबीशन प्रबंध निदेशक अमित सिंह ने किया।
[ad_2]
Source link