[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 17 Mar 2024 23:46:02 (IST)
आगरा. मेट्रो की शुरुआत होने के साथ इसकी दीवानगी भी आगराइट्स के सिर चढ़कर बोल रही है. कोई सेल्फी क्लिक करता है तो कोई बर्थडे सेलिब्रेट कर मेट्रो के साथ अपनी मेमोरीज हमेशा के लिए जोडऩा चाहता है. लेकिन इससे भी आगे बढ़कर एक शख्स मेट्रो की शुरुआत से ही पहले पैसेंजर बने हुए हैं. रोज वह मन:कामेश्वर स्टेशन से लेकर ताज ईस्ट गेट स्टेशन तक सफर करते हैं.
सात मार्च से शुरु हुआ सफर
आगरा में करीब 30 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक प्रस्तावित है। ताज ईस्ट गेट से लेकर मन:कामेश्वर स्टेशन तक करीब छह किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है। छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रूप से इसका शुभारंभ किया। सात मार्च से आम पब्लिक ने मेट्रो में सफर करना शुरू किया। कैलाश विहार, गैलाना के पास निवासी आलोक वैष्णव तभी से मेट्रो में रोज सफर करने वाले पहले पैसेंजर बने हुए हैं। 64 वर्षीय आलोक एनसीसी एयर विंग में चीफ ऑिफसर हैं। सेंट्र एंड्रूज पब्लिक स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। आलोक मॉर्निंग में डेली 4.45 बजे मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन के लिए निकलते हैं। टिकट लेने के लिए लाइन में सबसे आगे खड़े हो सकें इसके लिए 5.20 तक मेट्रो स्टेशन पहुंच जाते हैं। मॉर्निंग 5.55 बजे टिकट काउंटर ओपन होने के साथ सबसे पहले टिकट लेकर मेट्रो में सफर करते हैं।
पॉल्यूशन का स्तर भी होगा कम
आलोक बताते हैं कि मेट्रो की तरह सेल्फ जेनरेटेड ईको फ्रेंडली व्हीकल कोई और नहीं देखने को मिलेगा। इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका यूज करें। इससे न सिर्फ सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा, बल्कि पॉल्यूशन के स्तर में भी कमी आएगी। शहर को ये प्रोजेक्ट की सौगात मिली है तो इसका हमें यूज करने के साथ इसको संवार कर भी रखना है। आलोक कहते हैं कि वह रोज ताज ईस्ट गेट स्टेशन तक अपने सफर के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति भी अवेयर करते हैं। जिस तरह ताजमहल की ब्यूटी आज भी बरकरार है उसी तरह इस मेट्रो प्रोजेक्ट की खूबसूरती भी बनी रहे। इसमें आगराइट्स भी अपना योगदान दें। लोगों को सेव पेट्रोल, सेव एनवायरनमेंट का संदेश देते हुए आलोक का रोज मेट्रो का फस्र्ट पैसेंजर बनने का सफर जारी है।
—————–
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
– 8379 करोड़ रुपये मेट्रो की कुल लागत
– 30 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक
– 14 किमी का पहला कारिडोर सिकंदरा तिराहा से टीडीआई माल तक
– 16 किमी का आगरा कैंट स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक
– 27 स्टेशन, 20 एलीवेटेड और सात भूमिगत स्टेशन
—
प्रायोरिटी कॉरिडोर
– 272 करोड़ रुपए से ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण, सभी एलीवेटेड
– 900 करोड़ रुपये से ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर स्टेशन, सभी अंडरग्राउंड स्टेशन
– 112 करोड़ रुपए से 15वीं पीएसी मैदान और कमिश्नरी में मेट्रो डिपो
ये भी जानें
– 300 करोड़ रुपए से सिकंदरा तिराहा, गुरु का ताल और आईएसबीटी एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे, टेंडर अंतिम चरण में है।
– 1532 करोड़ रुपए से 16 किमी लंबे दूसरे कॉरिडोर के स्टेशनों का निर्माण होगा।
– 7 दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ताज पूर्वी गेट एलीवेटेड स्टेशन का शिलान्यास किया था।
– 6 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल भूमिगत स्टेशन का शिलान्यास किया था।
–
—-
– सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन होगा
– 10, 15 और 20 रुपए प्रति पैसेंजर मेट्रो का किराया होगा
– 500 रुपए और अन्य पैसेंजर्स का टिकट लेकर मेट्रो में बर्थडे मना सकेंगे
—-
मेट्रो की यह है खासियत
– तीन कोच की एक मेट्रो 45 करोड़ रुपये की है।
– एक मेट्रो में 973 यात्री सफर कर सकेंगे।
– मेट्रो ट्रैक बिना गिट्टी वाला है।
– बिजली की आपूर्ति के लिए थर्ड रेल लाइन बिछाई गई है।
– मेट्रो में ब्रेक सिस्टम बेहतरीन है। इससे विद्युत का उत्पादन भी होगा।
– मेट्रो कोच में 25 सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।
– बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड भी लगा होगा।
– पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी बेहतरीन होगा।
– मेट्रो का संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगा।
—-
[ad_2]
Source link