[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 21 Dec 2022 00:32:01 (IST)
आगरा. अगर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ रहा है साइबर क्राइम की घटनाएं भी उतनी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में कई लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट को अपना निशाना बना रहे हैं. इसमें आम यूजर से लेकर सेलिब्रिटी तक शामिल हैं. हालांकि इसमें ज्यादातर बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.
लिंक भेजा, क्लिक करने पर वॉलेट से निकले रुपए
घटना विद्यानगर, न्यू आगरा के रहने वाले रवि के साथ हुई है। उनकी घर में ही परचूने की दुकान है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले इंस्टग्राम पर आईडी बनाई थी। उन्होंने नोरा के नाम की आईडी पर युवती की रील देखी। पसंद आने पर उन्होंने रील को लाइक किया। इसके बाद शुक्रवार को युवती रिप्लाई कर हाय सेंड किया। इसके बाद दोनों के बीच मैसेज का दौर शुरू हो गया। युवती ने कुछ सवाल पूछे इसके एवज में 40 हजार रुपए ईनाम देने की बात कही। यूवती ने गूगल पे का मैसेज भेजा, ई-मेल को क्लिक करने के बाद वॉलेट से रुपए कट गए।
डिटेल लेकर करते हैं ब्लैकमेलिंग
इसमें साइबर क्रिमिनल्स अपने आप को ब्रांड मैनेजर बता कर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को मैसेज करते है। इसके बाद वो इंफ्लुएंसर को अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कहते हैं। ऐसे में वो तैयार हो जाते हैं तो ठीक है नहीं तो उनकी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंकिग डिटेल्स, एड्रेस, फोन नंबर आदि के आधार पर उन्हें ब्लैकमेलिंग की धमकी दी जाती है।
यूजर्स की डिटेल कर रहे हासिल
पिछले दिनों सामने आई घटनाओं के आधार पर स्कैमर्स इंफ्लुएंसर की लोकप्रियता का गलत फायदा उठाते है। स्कैमर खुद को किसी बड़े बैंक का मैनेजर बताते है। और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को उनके प्रोडक्ट के एड डील के लिए कहते है। ऐसे में कई बार इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर इस डील को सही मानकर तैयार हो जाते हैं इसके बाद उनसे पर्सनल बैकिंग डिटेल्स भेजने के लिए कहा जाता है। जिससे एड के पैसे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकें। इस तरह स्कैमर आपकी सारी जानकारी हासिल कर लेते हैं।
पैसे की नीड बता मांगते हैं रुपए
इंस्टाग्राम पर आम यूजर्स के साथ फिशिंग स्कैम भी हो रहे हैं। इसमें साइबर क्रिमिनल आपको एक संदेहजनक लिंक भेजते हैं। ये लिंक ईमेल या सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज से सेंड किया जाता है। इसमें आपको इंस्टाग्राम के जैसा फेक होम पेज भी नजऱ आएगा। आपको इसमें अपनी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालने होंगे। इससे आपकी सारी डिटेल्स स्कैमर तक पहुंच जाएंगी। बाद में आपकी आईडी से पासवर्ड बदल कर ये स्कैमर्स लोगों से पैसे की जरूरत बता कर पैसे मांगते हैं।
इंस्टाग्राम पर साइबर क्राइम से अलर्ट
-महिला संबंधी शिकायत के लिए महिला हेल्प लाइन 1090 पर शिकायत करें।
-मोबाइल फोन पर आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
-गिफ्ट का लालच देकर साइबर क्रिमिनल खाली करते हैं खाते से रुपए।
– साइबर क्रिमिनल्स के बचने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
-कभी भी अपनी आईडी और पासवर्ड को किसी दूसरे लिंक में न डालें।
-आपका कोई दोस्त आपसे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पैसे मांगे, तो उसे कॉल करके जरूर कंफर्म कर लें।
-कंफर्म होने पर ही उसे किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेजें।
-इस तरह के क्राइम से बचने के लिए आपको सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
-बैक अधिकारी बनकर कॉल करने वालों से सावधान रहें। समस्या पर बैंक से शीधे करें संपर्क
इंस्टाग्राम पर इन दिनों साइबर ठगी की घटनाओं में तेजी से इजाफा देखने को मिला है, एक दिन पूर्व कमला नगर मेें व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है, ऐसे में इंस्टाग्राम यूर्जस को अलर्ट रहने की जरुरत है।
सुल्तान सिंह, जिला साइबर प्रभारी
[ad_2]
Source link