[ad_1]
अपने गुरु से मिलकर भावुक हुए अखिलेश
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में रीयूनियन कार्यक्रम में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने गुरु एसपी मिश्रा से मिलकर भावुक हो गए। पुस्तकालय भवन के सामने प्रथम प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल केएल घई की प्रतिमा के अनावरण के दौरान जब गुरु और शिष्य का सामना हुआ तो अखिलेश ने आशीर्वाद लिया। गुरु ने भी उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान उनके साथ गुजारे स्कूली जीवन के बेहतरीन पलों को याद भी किया।
पुराने साथियों से मिलकर ताजा कीं यादें
कैसे हो…। आजकल कहां हो…। धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में आयोजित रीयूनियन में पूर्व छात्र जब मिले तो कुछ इसी अंदाज में बातचीत हुई और मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ।
सोमवार को स्कूल की डायमंड जुबली समारोह में रीयूनियन में पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश कुशल राजनेता की बजाय स्कूल के पूर्व छात्र के अंदाज में नजर आए। संबोधन में औपचारिक बातें करने के बाद अखिलेश ने जार्जियन होने में जरा भी देर नहीं लगाई। मुंबई से रीयूनियन में शामिल होने धौलपुर आए पुराने साथी धर्मेंद्र जैन व अन्य दोस्तों से बातचीत के दौरान भी अखिलेश यादव अंदाज शिक्षण काल वाला ही दिखा।
वहीं रविवार देर शाम धौलपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुराने साथी अभिषेक छारी के घर पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पूर्व छात्रों की संस्था जार्जियंस एसोसिएशन ऑफ धौलपुर के अध्यक्ष वीर दिग्वेंद्र राणा की अगुवाई में एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर पुरानी यादें ताजा कीं। पूर्व सीएम यादव ने कहा कि जार्जियंस से ही धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का जोश और जुनून जिंदा है। इस जोश को बनाए रखें।
[ad_2]
Source link