[ad_1]
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। खासकर मुख्य बाजारों के पास। रविवार को संजय प्लेस में एक्यूआई सबसे ज्यादा 270 रहा। आवास विकास कॉलोनी में सबसे कम 75 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) दर्ज किया गया। शास्त्रीपुरम में कई स्थानों पर पाइपलाइन की खुदाई के कारण धूल उड़ने से प्रदूषण बढ़ रहा है। हवा में धूल और धुआं के सूक्ष्म कण बढ़ गए हैं। आगामी सप्ताह में कोहरा छाएगा। स्मॉग की समस्या बढ़ेगी।
शहर में निर्माण कार्योँ के कारण उड़ने वाली धूल हो या फिर 15 साल पुराने वाहनों का संचालन, किसी पर रोक नहीं लग सकी है। शास्त्रीपुरम में सड़कें खुदी पड़ी हैं। ऐसे में प्रदूषण बढ़ रहा है। रविवार को रोहता में एक्यूआई 120, शास्त्रीपुरम में 135 दर्ज किया गया। ताजमहल के पास शाहजहां गार्डन में भी 109 एक्यूआई रहा। सुबह स्मॉग छाया रहा। हवा में सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक होने से सांस रोगियों की परेशानी बढ़ने लगी है।
संजय प्लेस में प्रदूषण
प्रदूषक तत्व न्यूनतम औसत अधिकतम
पीएम-2.5 93 270.0 332.0
पीएम-10 101.0 190.0 315.0
एनओ-2 35.0 90.0 194.0
एसओ-2 10.0 9.0 19.0
सीओ-2 42 171 171
ओजोन 38 53 68
[ad_2]
Source link