[ad_1]
सूर सदन होगा निवेशक सम्मेलन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अब वो घड़ी आ गई, जिसका लोगों को इंतजार था। फरवरी 2023 में ग्लोबल इनवेस्टर समिट में हुए करारों को 19 फरवरी को धरातल पर उतारा जाएगा। आगरा में 2.26 लाख करोड़ रुपये निवेश के एमओयू हस्ताक्षर हुए थे। जिनमें से धरातल पर 9138 करोड़ रुपये का निवेश होगा। करीब 18 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेश का भूमि पूजन करेंगे। सूरसदन में निवेशक सम्मेलन होगा। जहां लखनऊ से भूमि पूजन समारोह (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) का सीधा प्रसारण होगा। एक साल पहले समिट आयोजित हुई थी। तब जिले में 344 उद्यमियों व फर्मों ने 2.26 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए एमओयू किए थे।
1.21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की बात कही गई थी। एक साल बाद जब निवेश को धरातल पर उतारने की बारी आई तो 2.26 लाख करोड़ में महज 9138 करोड़ रुपये का निवेश तैयार हो सका। करीब 2.16 लाख करोड़ रुपये का निवेश के लिए जमीन नहीं मिल सकी।
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार का कहना है कि कई एमओयू ऐसे हैं, जिनके निवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है। कुछ सुझाव आए हैं जिन्हें दूर किया जा रहा है। दूसरे चरण में उन्हें शामिल किया जाएगा।
3000 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव
जिन 158 एमओयू का भूमि भूजन होगा उनमें 1 करोड़ से 3000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव हैं। बीएन ग्रुप उद्यान विभाग में 3000 करोड़ का निवेश करेगा। यह सबसे बड़ा निवेश होगा। चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में 1100 करोड़ रुपये और उच्च शिक्षा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनके अलावा 150 से अधिक प्रस्तावों में 1 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक निवेश प्रस्तावित हैं।
[ad_2]
Source link