[ad_1]
ककुआ भांडई में प्रस्तावित एडीए की नई टाउनशिप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ग्वालियर रोड स्थित ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिप के लिए बृहस्पतिवार को सात और बैनामा हुए। 4.2400 हेक्टेयर भूमि के बदले छह किसानों को 25 करोड़ रुपये मुआवजा मिला। किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से किया गया।
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अधिकारियों की लापरवाही से नई टाउनशिप के पहले बैनामा का चेक बाउंस हो गया था। जिसके बाद अब सभी भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को 10 बैनामा होने थे, लेकिन सात काश्तकार ही तैयार हुए। ककुआ गांव में श्यामवीर सिंह ने 2000 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा किया। उन्हें एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। ककुआ निवासी श्यामवीर सहित चार भाइयों ने 3.4800 हेक्टेयर भूमि दी। बदले में उन्हें 20.88 करोड़ रुपया मिला। राजेंद्र सिंह को 5600 वर्ग मीटर भूमि के बदले 2.80 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह 4.2400 हेक्टेयर भूमि बृहस्पतिवार को खरीदी गई है। करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।
बैनामा की 20 फाइलें और तैयार
नई टाउनशिप के लिए ककुआ और भांडई में 133 हेक्टेयर भूमि की खरीद होगी। करीब एक हजार किसानों में 700 करोड़ रुपया मुआवजा दिया जाएगा। आठ बैनामा हो चुके हैं। बैनामे की 20 फाइलें और तैयार हो गई हैं। काश्तकारों के बैंक विवरण का सत्यापन कराया जा रहा है। जिसके बाद बैनामा पंजीकृत कराए जाएंगे।
स्टांप आय से भरेगा सरकारी खजाना
नई टाउनशिप के लिए जमीन देने वाले किसानों का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा मिल रहा है। दूसरी तरफ निबंधन विभाग का स्टांप आय से खजाना भर रहा है। बृहस्पतिवार को एक करोड़ रुपये का ई-स्टांप बिका। 700 करोड़ रुपये के बैनामों से सरकार को 50 करोड़ रुपये से अधिक स्टांप से राजस्व मिलेगा।
[ad_2]
Source link