[ad_1]
गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निरस्त
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में 70 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है। यह वाहन अपनी 15 साल की मियाद पूरी कर चुके हैं। इनके नंबर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम को भी भेज दिए गए हैं। सड़क पर चलाते मिलने पर इनका चालान काटने के साथ इन्हें सीज कर दिया जाएगा।
ताज ट्रेपेजियम जोन में 15 साल पहले रजिस्टर्ड किए गए 70 हजार वाहनों को नहीं चलाया जा सकेगा। आरटीओ ने यूपी 80 एएस से एवाई सीरीज तक के वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। यह वाहन सड़क पर दिखे तो इनके खिलाफ चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। आगरा स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर इन वाहनों की सीरीज निगरानी के लिए भेज दी गई है।
एआरटीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एएस से एवाई सीरीज तक के वाहनों के 15 साल पूरे होने के बाद अन्य जनपदों और राज्यों से एनओसी लेकर जिन्होंने पंजीकृत कराया है, उन्हें छोड़कर बाकी रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन की तारीख के आधार पर वाहन स्वामी अपने 15 साल की मियाद जांच लें। अगर वह 15 साल हो चुकी है तो ऐसे वाहन संचालन के लायक नहीं है।
इन सीरीज के वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त
- UP 80 AS
- UP 80 AT
- UP 80 AU
- UP 80 AV
- UP 80 AW
- UP 80 AX
- UP 80 AY
[ad_2]
Source link