[ad_1]
70 फुट गहरे कुएं में गिरा पिल्ला, बचाया गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एक पिल्ला 70 फुट गहरे कुएं में गिर गया। लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए जुट गए। रेस्क्यू करीब दो घंटे तक चला। इसके बाद उसे बचाया जा सका। लोगों ने कहा कि कुआं खुला होने के कारण यहां इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं।
मामला जगदीशपुरा स्थित घड़ी भदौरिया मोहल्ले का है। यहां रविवार को करीब 70 फुट गहरे कुएं में एक पिल्ला गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई। संकरी गली होने के कारण दमकल अंदर नहीं जा सकी। इसके बाद कोबारा एनजीओ के अंशुल दीप शाह ने हिम्मत दिखाई और रस्सी की सहायता से कुएं में उतरे।
रेस्क्यू में करीब दो घंटे लगे। इसके बाद पिल्ले को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अंशुल ने बताया कि कुआं खुला होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। दो साल पहले भी इसी कुएं से एक कुत्ता गिर गया था। उसे भी मैंने कुएं में उतरकर निकाला था।
[ad_2]
Source link