[ad_1]
विस्तार
आगरा के नगर शिक्षा अधिकारी ने सिंपकिंस प्राइमरी स्कूल की तीन शाखाओं पर सोमवार को छापा मारा। संचालक को नोटिस व चेतावनी दी गई। यहां शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन करने और बिना मान्यता के कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं चलाने की शिकायत की गई थी।
नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल और शासन स्तर से शिकायत आई थी कि सिंपकिंस प्राइमरी स्कूल शाहगंज, जयपुर हाउस और दुष्यंत नगर बोदला सिकंदरा शाखा में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई कराई जा रही है। जबकि मान्यता कक्षा पांच तक ही है। इनमें शिक्षा के अधिकार का भी पालन नहीं हो रहा है। पुलिस बल के साथ तीनों शाखाओं पर जांच की है।
उन्होंने बताया कि अभी यहां कोई भी कक्षा चलती नहीं मिली। नोटिस देकर चेतावनी दी गई कि यदि एक अप्रैल से कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश लेकर पढ़ाई होती मिली तो स्कूल को सीज कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – RTI: सूचना में देरी पर फंसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, वेतन से कटेंगे 25 हजार रुपये
[ad_2]
Source link