[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के मदरा गांव में प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनेगी। 1399 करोड़ रुपये से 120 हेक्टेयर में इसे विकसित किया जाएगा। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का यह सबसे बड़ा सेंटर होगा। यहां गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा होगी। मेडिसिटी में ही हेलीपैड बनेगा। शासन में हुए प्रजेंटेशन के बाद आगरा विकास प्राधिकरण को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के निर्देश मिले हैं।
एत्मादपुर क्षेत्र में ही ग्रेटर आगरा बसाने की योजना है। ग्रेटर आगरा में मेडिसिटी भी आकार लेगी। आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने शासन में मेडिसिटी का प्रजेंटेशन दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि 120 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। इस प्रोजेक्ट पर शासन से सहमति मिल गई है। मेडिसिटी में एलोपैथी इलाज मिलेगा। स्त्री रोग, बाल रोग, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञों की नियुक्तियां होंगी। एलोपैथी के अलावा मेडिसिटी में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों के लिए भी भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
391 करोड़ से बनेंगी सड़कें
मेडिसिटी में अंडरपास के निर्माण पर 184 करोड़ रुपये और सड़कों के निर्माण पर 207 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पेयजल व्यवस्था व डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाने पर 52.66 करोड़ रुपये, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर 56.11 करोड़ रुपये और लैंडस्कै पिंग व चारों तरफ दीवार के निर्माण पर 29 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 1399 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
भू-अधिग्रहण के लिए नहीं फंड
दूसरी तरफ रहनकला, मदरा व अन्य गांव के लिए ग्रेटर आगरा के लिए भू-अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। सर्किल रेट से चार गुना मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। इधर, विकास प्राधिकरण के पास बजट नहीं। ग्रेटर आगरा के भू-अधिग्रहण के लिए एडीए ने 300 करोड़ रुपये ऋण का प्रस्ताव आवास विकास परिषद के लिए भेजा है। इसके अलावा 600 करोड़ रुपये की ऋण प्रक्रिया महाराष्ट्र की एक बैंक के साथ चल रही है।
[ad_2]
Source link