[ad_1]
आरोपी कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी विवेक कुमार विदेश जाने की तैयारी में था। उसके पासपोर्ट का पुलिस ने सत्यापन भी कर दिया था। पासपोर्ट जारी होने वाला था, इससे पहले वारदात कर दी। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए होटलों की भी मदद ले रही है। नेपाल बॉर्डर तक पुलिस की टीमें लगी हैं।
विवेक कुमार कंपनी के लिए कैश जमा करने का काम करता था। मंगलवार को भी वह 1.36 करोड़ कैश लेकर गया था। मगर, जमा नहीं किया। कंपनी प्रबंधक के पता करने पर कैश लेकर भागने की जानकारी हुई। उसका सीसीटीवी कैमरों में फुटेज मिला। वो बाइक पर बोरा रखकर जाता नजर आया। पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में लगी हैं। पड़ताल में सामने आया कि विवेक ने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रखा था। पासपोर्ट ऑफिस से पता चला कि पासपोर्ट अभी जारी नहीं हुआ है। अगर, पासपोर्ट बन चुका होता तो वो कैश गबन करने के बाद विदेश भी भाग सकता था।
ये भी पढ़ें – Mathura: पत्नी को मनाने के लिए सर्द रात में ससुराल की दहलीज पर बैठा रहा पति, सुबह मिली लाश
जिलों की पुलिस को किया अलर्ट
आरोपी विवेक के नेपाल की तरफ जाने की आशंका जाहिर की गई। इस पर पुलिस ने नेपाल बॉर्डर तक के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है। होटलों को भी फोटो भेजी गईं हैं। सोशल मीडिया पर भी फोटो डाली गई है। बस और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए गए हैं।
कुछ सुराग मिले हैं
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि फरार हुए कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। कुछ सुराग मिल गए हैं। इन पर टीम कार्य कर रही हैं। सफलता मिल सकती है।
[ad_2]
Source link