[ad_1]
सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण न केवल एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे, बल्कि शहर के अंदर के क्षेत्रों में भी दृश्यता शून्य दर्ज की गई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-जयपुर, आगरा-ग्वालियर, आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगकर चले। पूर्वाह्न 11.30 बजे तक कोहरे के बाद धूप खिली, पर बेअसर साबित हुई।
दिन में पारा तीन डिग्री लुढ़क कर केवल 16.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान सुबह दृश्यता शून्य से 100 मीटर तक रह सकती है। दिन में तापमान सामान्य से कम रहने और गलन, ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रह सकता है।
प्रदेश में दूसरा सर्द शहर
शहर न्यूनतम तापमान
झांसी 5.1 डिग्री सेलिसयस
आगरा 5.8 डिग्री सेलिसयस
बरेली 5.8 डिग्री सेलिसयस
मुजफ्फरनगर 6.4 डिग्री सेलिसयस
[ad_2]
Source link