[ad_1]
Agra Weather News: चार घंटे में बरसा 89 मिमी पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को सुबह चार घंटे के अंदर शहर में 89 मिमी बारिश दर्ज की गई। दो दिन में यानी मंगलवार और बुधवार को मिलाकर कुल 154.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जिसमें मंगलवार को 65.4 मिमी बारिश दो घंटे के अंदर हुई थी। दो दिनों की इस बारिश में शहर में जबरदस्त जलभराव हुआ। वजह बारिश कम नालों का चोक होना ज्यादा है। इससे ज्यादा बारिश पांच साल पहले हुई थी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 20 अगस्त 1952 के नाम दर्ज है, जब 150.1 मिमी बारिश एक दिन में ही हो गई थी। इसके बाद पांच साल पहले 16 अगस्त 2018 को 141.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। बुधवार को 89 मिमी बारिश हुई। इस तरह बुधवार को अगस्त का रिकॉर्ड टूट नहीं पाया।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: बारिश के चलते भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबकर 11 वर्षीय किशोरी की मौत
अगस्त में सबसे ठंडे दिन का रिकॉर्ड दो अगस्त 1999 के नाम दर्ज है, जब न्यूनतम तापमान महज 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो अब तक टूटा नहीं है। जबरदस्त उमस से जूझ रहे शहर के लोगों को दो दिन की बारिश से काफी राहत मिली है। दिन और रात का पारा लगभग बराबर हो गया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कुएं में मिला लापता प्रोफेसर का शव, पत्नी ने तीन कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा मामला
27.5 डिग्री पर आया दिन में पारा
बुधवार दिन में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा। दिन में पारा सामान्य से पांच डिग्री नीचे रहा। सुबह लगातार बारिश के कारण मौसम ठंडा रहा। उमस के कारण चलाए जा रहे एसी बंद हो गए और पंखे की हवा ही ठंडी महसूस होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी बारिश के आसार हैं।
[ad_2]
Source link