[ad_1]
मथुरा में सर्द हवाओं से सोमवार को दिनभर लोग कांपते रहे। सुबह के वक्त घने कोहरे ने भी लोगों को खूब परेशान किया। दोपहर में हल्की धूप निकली, पर लोगों को इससे कोई खास राहत नहीं मिल सकी। नगर से लेकर गांव तक ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और रूम हीटर का सहारा लेना ही बेहतर समझा। राया स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शाम होते-होते सर्दी का सितम और बढ़ गया। रात होते-होते कोहरे ने फिर से दस्तक देनी शुरू कर दी और अपने आगोश में ले लिया। कोसकलां में कोहरा अधिक होने से दृश्यता कम रही।
रूम हीटर और ब्लोअर की मांग बढ़ी
कोसीकलां। गलन और ठंड के कारण बाजार में रूम हीटर, गीजर व ब्लोअर की मांग बढ़ गई है। व्यापारी सुखदेव वशिष्ठ, दीनदयाल अग्रवाल, मदन का कहना है कि अमूमन सर्दी को ध्यान में रखकर एक बार दिसंबर में सामान मंगवा लिया जाता है। इस बार ठंड ज्यादा है, इसे देखते ही मांग और बढ़ गई। कई व्यापारियों ने तो दोबारा ऑर्डर दिया है। संवाद
[ad_2]
Source link